UP News: कानपुर (Kanpur) की एक छात्रा (engineering student) के पास ऐसी कॉल आई है, जिससे हर कोई हैरान है. यहां एक छात्रा को इसलिए फेल कर दिया गया क्योंकि उसने आरोपी की गर्लफ्रेंड (girlfriend) बनने से इनकार कर दिया. दरअसल एक लड़की के पास अनजान नंबर से फोन आया और कहा कि तुम्हें अगर पास होना है तो 5 हजार रुपए दो, अगर पैसे नहीं हैं तो मेरी गर्लफ्रेंड बन जाओ, मैं तुम्हें पास कर दूंगा. हालांकि लड़की ने दोनों ही शर्तों को ठुकरा दिया और वो फेल हो गई. शिकायत करने वाली छात्रा घाटमपुर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज (Ghatampur Government Polytechnic College) में पढ़ती है.
छात्रा का आरोप है कि जब ब्लैंक कॉल पर उसने युवक से बात करने से मना किया तो आरोपी उसे अश्लील मैसेज भेजने लगा. कई दिनों तक जबरन दोस्ती का दबाव बनाता रहा.
यह भी पढ़ें: Corona alert: कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ, लोग बूस्टर डोज लगवाएं, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा