UP News: यह तस्वीर उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) की है, पता है थाने में कौन फूट-फूट कर रो रहा है? जी हां यह योगी जी की पुलिस (traffic Police) है... और क्यों रो रहे हैं? खबर है कि इन्होंने BJP के एक नेता को कार से हूटर निकालने के लिए कहा तो नेताजी ने वर्दी की फजीहत कर दी. बस इतनी सी बात पर नेताजी संदीप पांडेय भड़क गए और बदतमीजी करनी शुरू कर दी. सड़क पर जमकर ड्रामा हुआ. इतना ही नहीं खबर है कि बीजेपी नेता के द्वारा ट्रैफिक पुलिस के सिपाही को गांधीनगर तिराहे की कोतवाली पर ले जाया गया.
दरअसल भाजपा विधायक आशुतोष शुक्ला के रिश्तेदार व समर्थक हूटर बजाते हुए निकले. कार में भाजपा का झंडा लगा हुआ था. ट्रैफिक सिपाही ने फोटो खींच ली. फिर क्या विधायक जी के रिश्तेदार और समर्थक बीच सड़क पर हंगामा करने लगे. कहा कि तुम्हारी हैसियत क्या है, कर चालान, चल कोतवाली बंद कराता हूं, नहीं तो DM से बात करता हूं.
यह भी पढ़ें: UP Police: दबिश के दौरान महिला की पुलिस की गोली से मौत ! थाने पर हत्या का मुकदमा
भाजपा नेता संदीप पांडेय को बीच सड़क पर बवाल करना भारी पड़ गया. देर रात कोतवाली पुलिस ने उस पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. मंगलवार देर रात ट्रैफिक सिपाही माधव की तहरीर पर सदर कोतवाली में रंजना मिश्रा, संदीप पांडे, पंकज दीक्षित, व तीन अन्य अज्ञात के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है.