उत्तर प्रदेश के देवरिया में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में 6 लोगों की हुई मौत हो गई. दिनदहाड़े हुई इस झड़प में पूर्व जिला पंचायत सदस्य की भी मौत का समाचार है. वहीं इस खूनी संघर्ष में करीब 6 अन्य लोग घायल भी बताए जा रहे हैं. ये घटना देवरिया के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में हई जहां इस वक्त भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.
पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की पीट-पीटकर हत्या की गई थी और इसी हत्या का बदला लेने के लिए भीड़ ने आरोपी सत्यप्रकाश दुबे को मौत के घाट उतारा...आरोपी की हत्या के बाद दो मासूम, महिला और एक अन्य की भी भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी.
आक्रोशित भीड़ ने कार और बुलेट को भी जलाकर राख कर दिया. फिलहाल पुलिस इस घटना में शामिल आरोपियों की जांच में जुटी है.
Akhilesh Yadav: 'अब तो समय आ गया है...',अखिलेश यादव का BJP पर वार