लखनऊ (Lucknow) के पीजीआई इलाके में एक 16 साल के लड़के ने मोबाइल (Mobile) पर गेम खेलने से रोकने पर मां की गोली मारकर हत्या (killed his mother) कर दी. मिली जानकारी के मुताबिक लड़का PUBG गेम खेलने का आदी है और जब मां ने उसे खेलने से टोका तो उसने अपने पिता की लाइसेंसी पिस्टल उठाई और मां के सिर में गोली मार दी. मां की मौके पर मौत हो जाने के बाद आरोपी लड़के ने छोटी बहन को दूसरे कमरे में बंद कर दिया.
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने रविवार को ही मां की हत्या कर दी थी और वो तीन दिनों तक शव के साथ रहा और शव पर रूम फ्रेशनर डालता रहा.
ये भी देखें । Nupur Sharma Controversy: अब आतंकी ग्रुप अलकायदा की भी एंट्री, भारत में आत्मघाती हमले की दी धमकी
पुलिस के मुताबिक मंगलवार को शव की दुर्गंध बढ़ने पर लड़के ने कोलकाता में अपने पिता को फोन कर हत्या की जानकारी दी और पिता ने पुलिस को सूचित किया. लड़के के पिता आर्मी ऑफिसर हैं और वो कोलकाता रहते हैं. शुरुआत में लड़का पुलिस को ये कहकर गुमराह करने लगा कि घर में मिस्त्री आया था और उसी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया लेकिन थोड़ी ही देर में हत्या का सच सामने आ गया और पुलिस ने आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया.