यूपी के बुलंदशहर के जहांगीरपुर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक एक कार के नहर में गिरने से ये हादसा हुआ जिसमें दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए और 3 लापता बताए जा रहे हैं.
बुलंदशहर जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा, "8 यात्रियों से भरी एक कार नहर में गिर गई, 5 को बचा लिया गया, इनमें से एक बच्चे की मृत्यु हो गई, दो गंभीर रूप से घायल हैं और दो सुरक्षित हैं। लापता 3 लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, NDRF और SDRF भी आ रही है...मुख्यमंत्री ने घटना का संज्ञान लिया है...उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है."
पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है. हालांकि, हादसे के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. चश्मदीदों ने बताया कि इस हादसे के बाद आसपास के लोगों के बीच अफरातफरी मच गई और लोग नहर में गिरे लोगों को बचाने की कोशिश करने लगे.