उत्तर प्रदेश के उन्नाव (Unnao) में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां लोगों ने आस्था के नाम पर ठगी करने के लिए ऐसा जाल बुना कि हर कोई उसमें फंसता दिखा. जानकारी के मुताबिक उन्नाव जिले के महमूदपुर गांव में पिता-पुत्रों ने ऑनलाइन भगवान की मूर्तियां (Sculptures) मंगवाकर अपने खेत में गाड़ दीं और फिर वहां लोगों की मौजूदगी में खुदाई करके उन्हें 500 साल पुरानी बताकर आस्था से जोड़ दिया. देखते ही देखते मूर्तियों के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ लग गई और लोग मूर्तियों पर हजारों का चढ़ावा भी चढ़ाने लगे.
इसे भी देखें: UP News: उत्तर प्रदेश में मदरसों का कराया जाएगा सर्वे, योगी सरकार ने दिया आदेश
मूर्तियों के दर्शन करने उमड़ी भीड़
खेत से पीली धातु की हिंदू देवी-देवताओं की मूर्ति (Sculpture) निकलने की खबर जब पुलिस को मिली, तब थाना प्रभारी और एसडीएम मौके पर पहुंच गए. पुरातत्व विभाग के अफसरों को भी बुला लिया गया और मूर्तियों को जांच होने तक खेत मालिक के घर पर रखवा दिया. लेकिन पुलिस के जाने के बाद आरोपी अशोक गौतम के बेटे रवि गौतम और विजय गौतम ने मूर्तियों को उठाकर उसी खेत में खोदे गए गड्ढे के पास लाल रंग के कपड़े पर रख दिया और उनकी पूजा करने लगे. तीनों पिता-पुत्र वहां मौजूद लोगों को मूर्तियों के दर्शन कराने लगे और चढ़ावा लेने लगे.
ऐसे हुआ ठगी के जाल का खुलासा
लेकिन जब खेत से मूर्तियां मिलने की खबर सोशल मीडिया पर फैली तो गांव के ही डिलिवरी मैन ने उन्हें पहचान लिया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी. गांव के डिलिवरी मैन ने बताया कि उनसे ही आरोपियों को भगवान की ये मूर्तियां उनके ऑनलाइन ऑर्डर पर लाकर दी थीं. सबूत के तौर पर ऑनलाइन ऑर्डर की रशीद भी सार्वजनिक हो गईं, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और जांच की जा रही है.