पायल (payal) नाम की एक लड़की ने अपने प्रेमी से शादी (Marriage) करने के लिए अपनी ही मौत का ढोंग रचा जिसके लिए उसने दूसरी लड़की हेमलता (hemlata) को निशाना बनाया. नोएडा (Noida) के बिसरख इलाके की रहने वाली पायल ने इस साजिश के लिए हेमलता की बेरहमी से हत्या कर उसका चेहरा जला दिया और अपने नाम से स्यूसाइड नोट (Suicide Note) लिख दिया. हेमलता के शव का पायल के भाई ने अपनी बहन का शव समझकर अंतिम संस्कार भी कर दिया. जब हेमलता के भाई ने अपनी बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में लिखाई तो जांच शुरू हुई और हेमलता का फोन ट्रेस करते हुए पुलिस पायल के प्रेमी अजय तक पहुंची. अजय से पूछताछ में उसने सारा सच उगला और पायल की साजिश का भंडाफोड़ हो गया.
आजतक की रिपोर्ट की मानें तो पायल के ये डर था कि उसका परिवार कभी भी अजय से शादी के लिए राजी नहीं होगा जिसके लिए उसने हत्या का ये रास्ता चुना. ये भी आशंका जताई गई थी कि पायल ने पुरानी रंजिश और पिता की मौत का बदला लेने के लिए हेमलता की हत्या का वारदात को अंजाम दिया. रिपोर्ट के मुताबिक पायल के घरवाले उसकी कहीं और शादी की तैयारी कर रहे थे. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि अन्य दो आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.