यूपी (UP) के अलीगढ़ (Aligarh) जिले में बुधवार को एक स्कूल में मगरमच्छ घुस आने से हड़कंप मच गया. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पूरा मामला कासिमपुर गांव (Kasimpur) का है, जहां के स्कूल में मगरमच्छ (Crocodile) के घुसने के बाद ग्रामीणों ने उसे बहुत मुश्किल से एक कक्षा में बंद कर वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने मगरमच्छ को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें: Apple की तरह Samsung भी ला रहा सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर; इन मॉडल्स में मिल सकती है सुविधा
स्कूल के स्टाफ कर्मियों ने बताया कि कासिमपुर गांव स्थित उनके स्कूल में बुधवार की सुबह एक मगरमच्छ घुस आया. उसे देख कर बच्चे और स्कूल कर्मी घबरा गए. उनका शोर सुनकर आस-पास मौजूद ग्रामीण लाठी लेकर आए और बड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को एक कमरे के अंदर बंद कर दिया. स्टाफ कर्मियों के मुताबिक, अतरौली क्षेत्र के कासिमपुर गांव के नजदीक कई तालाब हैं जिनमें अक्सर घड़ियाल देखे जाते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अनेक बार स्थानीय प्रशासन का ध्यान इस तरफ दिलाया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई.
ये भी पढ़ें: Pakistan: होमवर्क नहीं करने की हैवानियत, बाप ने 12 साल के बेटा को ज़िंदा जलाया