UP News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में एक दलित (dalit lynched) शख्स को इसलिए पीट-पीटकर मार दिया गया क्योंकि उसने दुर्गा पंडाल (Durga puja) में मूर्ति को छू लिया था. हालांकि इस बात से प्रदेश की पुलिस तो इनकार कर रही है. पुलिस का कहना है कि यह पूरी तरह से गलत और भ्रामक जानकारी है. लेकिन मृतक जगरूप गौतम (Jagroop Gautam) के घर वालों का यही कहना है. FIR में घटना की वजह बहन को छोड़ने के लिए बाइक न देना बताया गया है. परिजनों का कहना है कि पुलिस के दबाव में FIR में बाइक वाली बात लिखवाई है.
Dainik Bhaskar के साथ बातचीत में मृतक के दामाद शिवप्रसाद ने कहा कि दुर्गा पंडाल में इस बात पर हंगामा हो गया कि मेरे ससुर जगरूप दलित हैं, उन्होंने माता का पैर कैसे छू लिया. शिवप्रसाद के मुताबिक पंडाल में मौजूद कुछ लोगों ने हाथों से, लातों से और डंडे से खूब पीटा. इसके बाद अधमरी हालत में जगरूप को घर पर छोड़ गए. हम न्याय चाहते हैं. जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा हम अनशन पर बैठेंगे. परिवार वालों के आरोप हैं कि अबतक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है और आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई.
यह भी पढ़ें: Fake Currency: करोड़ों के जाली नोटों का भंडाफोड़, 227 करोड़ की फर्जी करंसी बरामद
इस मारपीट का एक CCTV वीडियो भी वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि जगरूप को इसी पंडाल में पीटा गया था. मारपीट की यह घटना 30 सितंबर की है और फिर 2 अक्टूबर को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: Ravan Dahan: अब धनुष-बाण से नहीं मोबाइल से होगा रावण दहन, इंजीनियरिंग की छात्राओं ने बनाई डिवाइस