उत्तर प्रदेश (UP) के औरैया (Auraiya) जिले से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां के एक दलित छात्र को एक टीचर ने इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक टीचर ने क्लास में बच्चों का टेस्ट लिया था. इसमें दलित छात्र निखित ने OMR सीट में एक खाने की जगह दो खाने ब्लैक कर दिए थे और सामाजिक विज्ञान में सामाजिक की जगह समाजक लिख दिया था. इससे नाराज टीचर ने उसे डंडे, लात और घूसों से इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया. इलाज के दौरान 18वें दिन उसकी मौत हो गई.
इस घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार को स्कूल बंद कर दिया गया. आरोपी टीचर फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है. उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमॉर्टम के बाद शाम को शव परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं परिजन शव को एंबुलेंस से सीधे स्कूल लेकर पहुंचे और प्रदर्शन शुरू कर दिया.
उधर भीम आर्मी के सदस्य भी गांव पहुंच गए और हंगामा कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक निखित के क्लास के एक बच्चे ने बताया, "उस दिन सरजी ने हमें भी पीटा था. वह इतने गुस्से में थे कि हम लोगों को डंडे, लात-घूंसों से पीट रहे थे. उस दिन से डर के मारे हम स्कूल भी नहीं गए. हमने घर पर भी नहीं बताया. हमें लगा कि घर पर भी मारे जाएंगे. डर की वजह से मेरी तबीयत भी खराब हो गई थी."
ये भी पढ़ें: Indore: पति ने की हैवानियत की हदें पार, पत्नी के प्राइवेट पार्ट में डाला गर्म चाकू