उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार हो रही बारिश काल बनकर टूटी है और सूबे में अबतक 28 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत आयुक्त कार्यालय ने जानकारी दी कि बीते 24 घंटों में राज्य में 9 अन्य लोगों की मौत हुई. मृतकों का आंकड़ा सोमवार तक 19 था जो बढ़कर अब 28 हो गया.
मिर्जापुर में तीन, प्रयागराज और सीतापुर में दो-दो जबकि सुलतानपुर और बदायूं में एक-एक व्यक्ति की मौत का समाचार है. लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, सीतापुर, बाराबंकी और गोंडा जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है. अलग-अलग जिलों के 91 गांव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित बताए जा रहे हैं.
वहीं कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेजों को बंद रखा गया है. अधिकारियों ने बताया कि जलमग्न हुए इलाकों में राहत व बचाव कार्य के लिए NDRF और SDRF की टीमें पहुंची हैं और जलभराव वाले इलाकों से अबतक करीब 500 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है.