UP News: उत्तर प्रदेश ((Uttat Pradesh)) में लोक निर्माण विभाग (PWD) में इंजीनियरों के तबादले (Transfer) में धांधली का मामला समने आया है. वहीं जांच रिपोर्ट आने का बाद सीएम योगी ने कार्रवाई करते हुए PWD मंत्री जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) के विशेष कार्याधिकारी (OSD) अनिल कुमार पांडेय (Anil Kumar Pandey) को हटा दिया गया है. OSD अनिल कुमार पांडेय के खिलाफ विजिलेंस जांच और विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि केंद्र में मंत्री रहने के दौरान भी पांडेय जितिन प्रसाद के साथ ही रहे. पांडेय को जितिन प्रसाद के विशेष अनुरोध पर ही उन्हें लखनऊ लाया गया था.
बता दें कि अनिल कुमार पांडेय के खिलाफ हाल ही में विभाग में हुए तबादले में भ्रष्टाचार की गंभीर शिकायतें मिली थीं. उनपर आरोप था कि जेई, एई, एक्सईएन, एसई, सीई के समस्त तबादले बैक डेट में किए गए हैं. इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई थी. जांच में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के संकेत मिले थे. इसके बाद यह कार्रवाई की गई है.