उत्तर प्रदेश के मथुरा जंक्शन पर EMU ट्रेन ट्रैक छोड़कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक EMU ट्रेन शकूरबस्ती से आ रही थी और रात में करीब 11 बजे ये मथुरा जंक्शन पर पहुंची. जब ट्रेन से सबी यात्री उतर गए तो ये पटरी छोड़ प्लेटफॉर्म की और दौड़ी और ऊपर चढ़ गई.
इस हादसे के बाद ही जंक्शन पर लोगों में भगदड़ मच गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस हादसे में एक बच्चा ट्रेन के नीचे आ गया लेकिन गनीमत ये रही कि उसे किसी तरह की हानि नहीं हुई. हादसे में एक अधिकारी के घायल होने का समाचार है.
रेलवे स्टेशन डायरेक्टर एस.के. श्रीवास्तव ने बताया कि प्लेटफॉर्म पर कैसे चढ़ी इसकी जांच की जा रही है और इसकी वजह से अप लाइन की कुछ गाड़ियां प्रभावित हुई हैं. बताया गया कि जिस समय ये हादसा हुआ उस समय कई लोग प्लेटफॉर्म पर खड़े हुए थे.
Manipur: मणिपुर में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर 5 दिन के लिए प्रतिबंध, सड़कों पर उतरे छात्र