उत्तर प्रदेश (UP) के नोएडा (Noida) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां के एक्सप्रेस वे (Expressway) पर एक चलती बस में भीषण आग (Fire) लग गई. धुएं के गुबार को देखकर आग की भीषणता का अंदाजा लगाया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे के वक्त बस में 18 यात्री सवार थे, जो समय रहते बस से कूदे और किसी तरह अपनी जान बचा सके. बस के परी चौक से नोएडा जाते समय ये हादसा हुआ.
CCTV Loot: बुलंदशहर में बेखौफ बदमाशों ने एक मिनट में लूट ली जूलरी शॉप, चेहरे पर ना मास्क, ना नाकाब
बस मे आग लगने के बाद एक्सप्रेस वे पर लंबा जाम लग गया. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि इस घटना में बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.