यूपी के कानपुर देहात (Kanpur Dehat)के रूरा थाना इलाके में एक झोपड़ी में आग लगने (fire) से वहां रह रहा पूरा परिवार जिंदा झुलस गया जिससे परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई. मरनेवालों में दंपति और उनके तीन मासूम बच्चे शामिल हैं. वहीं, आग में दंपति मां भी झुलस गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक, ये आग शॉर्ट सर्किट (short circuit) की वजह से लगी थी. देखते ही देखते आग ने प्रचण्ड रूप धारण कर लिया और परिवार को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला. आग की सूचना मिलते ही दमकलकर्मी पहुंच गये और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. घटनास्थल का डीएम और एसपी ने पहुंचकर जायजा लिया है.
ये भी पढ़ें : Delhi News : दिल्ली के किराड़ी की पेंट की दुकान में लगी आग, एक व्यक्ति की मौत