Viral Video : खेल को लेकर सरकारें कितनी गंभीर हैं इसकी तस्वीर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (saharanpur) में देखने को मिली. सहारनपुर के डॉ. भीमराव स्पोर्ट्स स्टेडियम (Dr. Bhimrao Sports Stadium) में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता (kabaddi competition) के दौरान खिलाड़ियों को टॉयलेट (lunch in toilet) के अंदर रखा खाना खिलाया गया. वहां दुर्गंध के कारण खड़ा होना भी मुश्किल हो रहा था. खिलाड़ियों को दोपहर के खाने में अधपका चावल परोसा गया. कई खिलाड़ियों (players) को रोटी भी नसीब नहीं हुई. इसका एक वीडियो भी सामने आया है.
प्रशासन का कहना है कि स्विमिंग पुल के बराबर में चेंजिंग रूम (changing room) में खाने का सामान रखा गया था, क्योंकि स्टेडियम में चारों तरफ निर्माण कार्य चल रहा है. मामला जब तूल पकड़ने लगा तो आनन-फानन में सहारनपुर के रीजनल स्पोटर्स ऑफिसर अनिमेश सक्सेना (Saharanpur Regional Sports Officer Animesh Saxena suspended) को सस्पेंड कर दिया गया. जिलाधिकारी ने भी इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं.
यह भी पढ़ें: Viral Video: रायपुर एयरपोर्ट पर लड़कियों की दादागिरी ! फाड़ दिए ऑटो ड्राइवर के कपड़े
बता दें 16 सितंबर से 3 दिन तक चले अंडर-17 स्टेट लेवल कबड्डी टूर्नामेंट (Under-17 State Level Kabaddi Tournament) में 300 से ज्यादा खिलाड़ियों ने भाग लिया था. उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ की ओर से अंडर-17 जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. जिसकी मेजबानी इस बार जिला सहारनपुर को मिली थी.
यह भी पढ़ें: Puerto Rico faces hurricane: तूफान 'फियोना' में बह गया लोहे का पुल, दिखी भयानक तस्वीर