यूपी (Uttar Pradesh) के कानपुर देहात (Kanpur Dehat) में बुलडोजर कार्रवाई के दौरान आग से जलकर मां-बेटी की मौत हो गई थी. बुधवार को दोनों का आंतिम संस्कार कर दिया गया. बड़े बेटे शिवम ने नम आंखों से दोनों की पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी. इससे पहले दोनों शवों को सरकारी वाहन से बिठूर के श्मशान घाट पर लाया गया. जिस वाहन से शवों को लाया गया, उसके आगे-पीछे पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारियों की गाड़ियां मौजूद रहीं.
घाट पर सुबह से ही बवाल की आशंका के चलते पीएसी और कई थानों का फोर्स पहले से ही तैनात कर दिया गया था. बता दें कि इस मामले में फिलहाल आरोपी जेसीबी चालक और लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है.