UP News: हरदोई (Hardoi) में युवती के अपहरण, रेप और हत्या (kidnapping, rape and murder) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. 10 दिनों से गायब युवती (missing girl ) के मामले में पुलिस ने आरोपियों को मुठभेड़ (encounter) के बाद गिरफ्तार कर लिया है. युवती घर से मजार गई थी जहां रास्ते में ट्रैक्टर सवार युवकों ने अपहरण कर उसका रेप किया इसके बाद उसकी हत्या को गन्ने के खेत में दफना दिया. इस मामले की जांच में पुलिस ने दो लोगों को चिह्नित किया था जिसे शनिवार को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया.
हरदोई के एसपी राजेश द्विवेदी के मुताबिक 10-11 दिन पहले एक युवती लापता हुई थी. जांच में पता चला कि परिवार द्वारा नामजद व्यक्ति जो ट्रैक्टर ड्राइवर है उसे 22 नवंबर की रात को लड़की रास्ते में मिली, जिसकी सूचना उसने अपने मालिक को दी तो मालिक इरफान ने लड़की को साथ लाने के लिए कहा. इरफान ने उसका अपहरण कर लिया. इसके बाद वो युवती को लेकर एक गन्ने के खेत में गया. जहां उसके साथ रेप किया. मामला खुल न जाए, इस डर से उसकी हत्या कर शव को उसी खेत में दफना दिया.
गिरफ्तार किये जाने के बाद आरोपी इरफान को पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया. इस दौरान इरफान एक सिपाही की राइफल छीन कर भागने लगा. इस पर पुलिस ने उसका पीछा किया और मुठभेड़ में गोली चलाई, गोली इरफान के दाहिये पैर में लगने से वह गिर पड़ा. उसे इलाज के लिए शाहाबाद स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला दुष्कर्म व हत्या का है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी.