PRAYAGRAJ STUDENT:27 दिनों तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ते हुए आखिरकार छात्रा (girl student) हार गई और उसकी मौत हो गयी. छात्रा का अंतिम संस्कार कर दिया गया है. लेकिन पुलिस अभी तक उसे मौत के मुंह तक पहुंचानेवाले आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है. हालांकि सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) के आधार पर पुलिस (prayagraj police) ने आरोपी ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन छात्रा को चलती ऑटो से ढकेलने वाले लोगों को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है.
छात्रा की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश है. उन्होंने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.परिजनों का कहना है कि दोषियों को हर हाल में सजा मिलनी चाहिए.
आपको बता दें कि 29 सितंबर को प्रयागराज में चलती ऑटो से छात्रा को फेंक दिया गया था जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान छात्रा की मौत हो गई. बीए की छात्रा के साथ यह दर्दनाक घटना 29 सितंबर को हुई थी. छात्रा यमुनानगर औद्योगिक थाना क्षेत्र के महुआरी गांव में अपने मामा के यहां रहकर पढ़ाई करती थी. वह हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय महाविद्यालय में स्नातक की छात्रा थी. पूरे मामले को लेकर पुलिस ने ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन छात्रा को चलती ऑटो से ढकेलने वाले लोगों को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है.