यूपी (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) से सड़क हादसे का दर्दनाक वीडियो सामने आया है. जहां पैदल जा रहे शख्स को कार ने बुरी तरह से कुचल दिया. यह पूरी घटना पास में लगे CCTV में कैद हो गई. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले कार युवक को जोर से टक्कर मारी और फिर उसके ऊपर चढ़ गई. ड्राइवर युवक को घसीटता हुआ करीब 10 मीटर तक ले गया. हादसे के बाद राहगीर, शख्स को बचाने के लिए दौड़कर सामने आते है. कुछ लोगों ने कार चालक का पीछा भी किया, लेकिन वो फरार होने में कामयाब हो गया. पुलिस ने कार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
यह घटना नौचंदी क्षेत्र की बताई जा रही है. घायल युवक दिव्यांश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की पहचान की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Shiv Sena Symbol: उद्धव गुट को पार्टी नाम के साथ मिला सिंबल, शिंदे खेमे को मिला इंतजार
जानकारी के मुताबिक नेहरू नगर के रहने वाला दिव्यांश प्राइवेट कंपनी में काम करता है. शनिवार रात वह अपने कुछ दोस्तों के साथ टहलने हंस चौराहे की तरफ गया था. इस दौरान सड़क पार करते समय हापुड़ रोड की तरफ से आ रही तेज रफ्तार सफेद रंग की ऑल्टो कार ने दिव्यांश को टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें: Mulayam Singh Yadav के अनसुने किस्से...कभी 120 रुपये में बच्चों को पढ़ाते थे, फिर देश के रक्षा मंत्री बने