उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक सीएम योगी (CM Yogi) से मिलने की जिद पर अड़ गया और पेड़ पर चढ़कर खुदकुशी (Suicide) की धमकी देने लगा. घटना थाने से महज 50 मीटर दूर हुई, जिससे पुलिस प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए.
खुदकुशी की धमकी दे रहा था युवक
जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर का रहने वाला कल्लू नाम का युवक जिसने गुलाबी रंग का कुर्ता-पायजामा और सिर पर गमछा बांध रखा था, वो सुबह करीब 8 बजे गौतमपल्ली थाने के पास पेड़ पर चढ़ गया और ऊपर से पर्चे फेंककर सीएम योगी से मिलवाने की जिद करने लगा. युवक का ये हाईवोल्टेज ड्रामा करीब 2 घंटे तक चला. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक को सीएम योगी से मिलवाने का आश्वासन देकर नीचे उतारा और हिरासत में ले लिया.
इसे भी पढ़ें: Chhattisgarh News: सांप ने काटा तो आया गुस्सा, बच्चे ने दांत से काटकर जान से मार डाला
सीएम योगी से मिलने की कर रहा था जिद
युवक ने जो पर्चा लिखकर नीचे फेंका उसमें लिखा था, कि वो सीएम योगी के दर्शन करने आया है. सीएम योगी उससे 10 मिनट के लिए जब तक मिल नहीं लेते, तब तक वो भूखा रहकर भोलेनाथ का जप करेगा, किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा. लेकिन अगर पुलिस ने ऊपर आने की कोशिश की तो वो फांसी के फंदे से लटक जाएगा.
यहां भी क्लिक करें: Delhi News: प्रदूषण के चलते दिल्ली में कल से बंद रहेंगे प्राइमरी स्कूल, ऑड-ईवन पर भी विचार कर रही सरकार