यूपी (UP) के गाजियाबाद (Ghaziabad) इलाके से हिट एन रन का मामला (Hit and Run Case) सामने आया है. यहां के वसुंधरा (Vasundhara) इलाके में एक शख्स ने सोसायटी का बैरियर तोड़ते हुए सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) पर कार चढ़ा दी. इतना ही नहीं इसके अलावा एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. जानकारी के मुताबिक रिश्तेदारों में विवाद को लेकर कार सवार युवकों पर हमला हो गया, जिससे बचने के लिए कार सवार ने कार दौड़ा दी. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. खबर के मुताबिक पुलिस ने फिलहाल कार सवार. युवकों की शिकायत पर हमले का केस दर्ज कर लिया है. वहीं सिक्योरिटी गार्ड ने भी FIR दर्ज कराई है.
इसे भी पढ़ें: Air India फिर से विवादों में घिरी, फ्लाइट में महिला यात्री के खाने में मिले पत्थर के टुकड़े
पूरी घटना 8 जनवरी की शाम 5 बजे की बताई जा रही है. वसुंधरा के सेक्टर-10 में रहने वाले अक्षय कुमार का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है. इसी विवाद को लेकर बातचीत करने के लिए महिला के मायके पक्ष के लोग आए थे. तभी दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. जिसके बाद अक्षय पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया. जिससे बचने के लिए दूसरे पक्ष ने भागने के दौरान कार सवार शख्स ने सिक्योरिटी गार्ड और स्कूटी सवार को टक्कर मार दी.