यूपी के माफियाओं की संपत्ति अब यूपी सरकार के खजाने की शोभा बढ़ाएगी. माफिया अतीक अहमद से लेकर मुख्तार तक की अवैध संपत्ति जो करीब 500 करोड़ हैं, उन्हें सरकारी संपत्ति घोषित किया जा रहा है. गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत पुलिस ने अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी, पूर्व ब्लाक प्रमुख दिलीप मिश्रा, अपराधी राजेश यादव, पप्पू गंजिया, नकल माफिया केएल पटेल सहित कई माफियाओं और अतीक के कई गुर्गों की संपत्ति प्रशासन ने हाल ही में कुर्क की है. इन अचल संपत्तियों को अब स्थाई रूप से सरकार अपने कब्जे में ले लेगी.
इनमें से कई संपत्तियों पर गरीबों के लिए मकान बनाने का काम चल रहा है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गैंगस्टर अतीक अहमद से जब्त की गई जमीन पर गरीबों के लिए बने फ्लैट उन्हें सौंप रहे हैं. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को 76 फ्लैट्स की चाबियां गरीबों को सौंप दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लाभार्थियों को मकान की चाबियां सौंपने से पहले एक लाभार्थी ज़ाहिदा फातिमा ने भावुक होते हुए बताया, "मुझे बहुत खुशी है. यह मेरा और मेरी मां का सपना था कि हमारा खुद का मकान हो. हम 30 साल से किराए के मकान में रह रहे हैं.