उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां एक घर में सिलेंडर फटने से 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, इस हादसे में एक घर गिर गया. इस दौरान 5 लोगों के घायल होने की भी खबर है. आफसोसनाक बात यह है कि मरने वालों में दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि घायलों को मलबे से निकालकर नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस तरह यह मकान एक सिलेंडर के फटने से धराशाही हो गया.
घटना लोनी के बबलू गार्डन की है. गाजियाबाद पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है कि यह मकान मुनीर नाम के एक शख्स का है. हालांकि पुलिस और राहत बचाव टीम ने कड़ी मुशक्कत के बाद मकान का मलबा हटा कर घायलों को निकाला.