UP News: उत्तर प्रदेश के बदहाल स्वास्थ्य (Hospital) महकमे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल (Viral video) हो रही है. बिजनौर से मेरठ मरीज (Meerut-Bijnor) को लेकर जा रहे एंबुलेंस (Ambulance) का बीच रास्ते यानी मवाना क्षेत्र में डीजल (Diesel) खत्म हो गया. जिसके कारण वह रास्ते में खड़ी हो गई, एंबुलेंस में सवार पीड़ित महिला दर्द से छटपटा रही थी. इस दौरान गांव के ही एक व्यक्ति ने अपने ट्रैक्टर-ट्रॉली से एंबुलेंस को बांधकर पेट्रोल पंप तक पहुंचाया. ट्रैक्टर से बांधकर एंबुलेंस को 4 किलोमीटर तक खींचा गया.
खबर है कि बिजनौर में एक अस्पताल ने महिला की तबीयत ज्यादा खराब होने पर 108 एंबुलेंस से मेरठ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया था, लेकिन एंबुलेंस मरीज को अस्पताल पहुंचाती उससे पहले ही उसमें डीजल खत्म हो गया. इस तस्वीर के वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है.