Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर ( Muzaffarnagar) में एक व्यक्ति की पिटाई का मामला सामने आया है. यहां के खतौली थाना क्षेत्र के बुढ़ाना रोड के पास बीच सड़क पर नशेड़ी व्यक्ति की चप्पल और थप्पड़ों से जमकर पिटाई कर दी गई. बताया जा रहा है कि पिटाई करने वाली दोनों लड़कियां उसकी बेटियां है. दरअसल पिटाई कर रही बहनों का आरोप (Viral Video) है कि उनका पिता अंसार उनपर गलत नियत रखता था. शराब पीकर अपनी बेटियों के साथ गलत हरकत करता था. इसका विरोध करने पर पिता अंसार दो महीने पहले अपने घर से फरार हो गया था. बेटियों का आरोप ये भी है कि इसके बाद आरोपी पिता अंसार लगातार सोशल मीडिया पर अपनी बेटियों के गलत फोटो अपलोड कर उनपर उल्टी-सीधी बातें लिखकर उन्हें बदनाम (Viral Video) करता था.
गुरुवार को आरोपी अंसार बाजार में किसी तरह अपनी बेटियों के हत्थे चढ़ गया, बस फिर क्या था बीच बाजार इन पीड़ित बेटियों ने चप्पल से अपने पिता की जमकर पिटाई कर डाली. कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाल दिया. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, और पीड़ित बेटी की लिखित शिकायत पर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.