Aligarh: अलीगढ़ जिले के सोमना रेलवे स्टेशन (railway station) पर एक बेहद दर्दनाक तस्वीर देखने को मिली. आनंद विहार से पुरी (Anand Vihar to Puri) जा रही नीलांचल एक्सप्रेस (Nilanchal Express) के एक डिब्बे की खिड़की तोड़कर एक लोहे की छड़ यात्री की गर्दन में जा घुसी, यात्री की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के दौरान ट्रेन की रफ्तार 110 किमी/घंटा बताई जा रही है. शुक्रवार को हुई इस घटना से ट्रेन में हड़कंप की स्थिति बन गई. खबर है कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय रेलवे ट्रैक पर मरम्मत का काम चल रहा था.
यह भी पढ़ें: UP News: DSP से भिड़े पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, चेकिंग को लेकर जमकर हुई नोकझोंक
मृतक यात्री की पहचान सुल्तानपुर (Sultanpur) के रहने वाले हरिकेश दुबे के रूप में हुई है. मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा गया है. पुलिस टीम घटनास्थल से जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.