यूपी (UP) में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों (Madarsa) के सर्वे को लेकर मचे बवाल के बीच योगी सरकार (Yogi Govt) ने अल्पसंख्यक युवाओं (Minority Youth) के लिए बड़ा फैसला लिया है. मिली जानकारी के मुताबिक योगी सरकार अल्पसंख्यक युवाओं के लिए रोजगार मेले (Job Fair) का आयोजन करने की तैयारी में है. बताया जा रहा है कि इसको लेकर प्रस्ताव तैयार करने का काम भी शुरू हो गया है. खबर है कि रोजगार मेले में गारमेंट (Garment) और ऑटोमोबाइल (Automobile) कंपनियों को आमंत्रित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: Viral Video : रेल की पटरी पर गिरा शख्स और ऊपर से गुजर गई ट्रेन, हैरान कर देगा वीडियो
जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी (Minority Welfare Minister Danish Azad Ansari) ने रोजगार मेले के आयोजन को लेकर सेवायोजन विभाग और श्रम विभाग को चिट्ठी लिखी थी. जिसके बाद इस पर चर्चा के लिए बैठक हुई. खबर है कि चर्चा के बाद अब प्रस्ताव तैयार करने का काम शुरू हो गया है. खास बात ये है कि रोजगार मेले का आयोजन उन इलाकों में किया जाएगा, जहां मुस्लिम आबादी (Muslim Population) ज्यादा है. खबर है कि सभी 18 मंडलों के अल्पसंख्यक आबादी वाले इलाकों में रोजगार मेले का आयोजन होगा.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: ओमकारेश्वर में बारिश ने मचाया कहर, तिनके की तरह बही गाड़ियां
इसके लिए सरकार कंपनियों को आमंत्रित करेगी. इतना ही नहीं इस बात की भी तैयारी हो रही है कि युवाओं को मौके पर ही टेस्ट (Test) और वेरिफिकेशन (Verification) कर अप्वाइंटमेंट लेटर (Appointment Letter) दे दिया जाए. इसके तहत दो कैटेगरी बनाए गए हैं. पहली कैटेगरी में ग्रैजुएट (Graduate) और डिप्लोमा होल्डर (Diploma Holder) युवा होंगे. ग्रैजुएट युवाओं को रीटेल और IT समेत तमाम क्षेत्रों में ऑफिस जॉब के लिए रोजगार दिया जाएगा. दूसरी कैटेगरी वे युवा शामिल होंगे, जिनके पास हुनर तो हैं, लेकिन उनके पास सीधे कोई काम नहीं पहुंचता.