दिल्ली (Delhi) में कंझावला (Kanjhawala) का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि अब यूपी (UP) के बांदा (Banda) से एक ऐसी घटना सामने आई है, जहां के मवई बुजुर्ग गांव में एक स्कूटी (Scooty) सवाल महिला को ट्रक (Truck) ने 3 किलोमीटर तक घसीट (Dragged) दिया, जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के वक्त ट्रक में आग लग गई और देखते ही देखते ट्रक धू-धूकर जलने लगा. उधर सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के सीनियर अधिकारियों ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस के मुताबिक महिला लखनऊ की रहने वाली है, जो महिला कृषि यूनिवर्सिटी से अपने घर लौट रही थी.
इसे भी पढ़ें: Delhi Kanjhawala Case: अंजलि की दोस्त निधि का नया वीडियो सामने आया, भागते हुई आई नजर
उधर घटना में महिला की मौत की खबर मिलते ही सैकड़ों छात्र मौके पर पहुंच गए. छात्रों ने यहां न सिर्फ जमकर हंगामा किया, बल्कि नारेबाजी करते हुए सड़क जाम कर दी. हालांकि बाद में पुलिस ने छात्रों को समझा बुझाकर जाम खत्म कराया.