UP News: लखनऊ (Lucknow) के गोमती नगर (Gomti Nagar) में दबंगई का एक मामला सामने आया है. यहां विशाल खंड में रहनेवाले मेजर अभिजीत सिंह (Major Abhijit Singh) के घर पर दबंगों ने उस वक्त हमला कर दिया जब उन्होने तेज आवाज में डीजी बजाने (loud DJ) का विरोध किया. इस दौरान उनकी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया गया.
दरअसल लखनऊ के होटल मिलानो एंड कैफे में तेज आवाज में DJ बज रहा था. होटल में DJ बजाने का विरोध करने पर मेजर अभिजीत सिंह के घर पर दबंगों ने हमला कर दिया और उनकी गाड़ी में आग लगा दी.इस मामले में एफआईआर दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है