उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बरेली (Bareilly) से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में कुछ दबंग एक शख्स को लाठी-डंडे से पीटते दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान युवक रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन दबंगों को उस पर दया नहीं आई और वो उस पर डंडे बरसाते रहे. सोशल मीडिया (Soclai Media) पर पूरे वाक्ये का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. उधर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है.
इसे भी पढ़ें: Palam Murder: युवक ने परिवार के चार लोगों को मौत के घाट उतारा, हुआ गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक अलीगंज के गैनी गांव का रहने वाला कुलदीप मंदिर में भंडारे से वापस लौट रहा था, तभी रास्ते में गांव के कुछ दबंगों ने उसे रोक लिया और उसे पीटने लगे. वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी किस तरह उसे बेरहमी से पीट रहे हैं. दबंगों ने कुलदीप की पिटाई क्यों की, इसकी ठोस वजह सामने नहीं आई है. हालांकि बताया जा रहा है कि किसी पुराने विवाद के चलते दबंगों ने कुलदीप की पिटाई की.
इसे भी पढ़ें: Noida News: नोएडा में दो पुलिसकर्मियों ने खाने के पैसे मांगने पर मचाया बवाल, स्टाफ के साथ की मारपीट
खबर के मुताबिक थाने में इस घटना की शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने सिर्फ मामूली चालान काटकर आरोपियों को छोड़ दिया. जिसको लेकर ग्रामीणों में भारी गुस्सा है. हालांकि SP देहात बरेली का कहना है कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. थाना प्रभारी से भी रिपोर्ट मांगी गई है. रिपोर्ट आने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.