यूपी (UP) के कुशीनगर (Kushinagar) से एक मानसिक रूप से कमजोर युवक को बिजली के खंभे (Electric Pole) से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है. सोशल मीडिया (Social Media) पर इस घटना का वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पूरे मामले में केस दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: जमीन विवाद को लेकर दबंगों ने जमकर भांजी लाठियां, महिलाओं को भी पीट डाला- देखिए
दरअसल ये पूरा मामला तमकुही राज थाना क्षेत्र के खुदरा गांव का है, जहां कुछ लोगों ने मोबाइल (Mobile) चोरी के आरोप में मानसिक रूप से कमजोर युवक को बिलजी के खंभे से बांध दिया. उसके शरीर में खुजली वाला लेप लगा दिया और फिर बाइक (Bike) के क्लच वायर (Clutch Wire) से युवक की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान युवक चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन किसी को भी उस पर दया नहीं आई, सभी खड़े होकर केवल तमाशा देखते रहे. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक व्यक्ति खंभे से बंधे युवक की बेरहमी से पिटाई कर रहा है.
इसे भी पढ़ें: Delhi Crime: नशे में धुत शख्स का उत्पात, खुद की बाइक में लगाई आग और पुलिस चौकी में घुसकर मचाया तांडव
उधर परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें पीड़ित युवक के मानसिक रूप से कमजोर होने का दावा किया गया है. परिजनों का कहना है कि उसने कोई चोरी नहीं की, बावजूद इसके कुछ लोगों ने उसकी बांधकर पिटाई की. वहीं पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर पूरे मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.