UP News: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार यानी आज केंद्रीय सुरक्षा बलों (Central armed force) की कड़ी निगरानी के बीच अलविदा की नमाज (Alvida Juma namaz) पढ़ी जाएगी. मुस्लिम धर्मगुरुओं ने अपने कौम के लोगों से कहा है कि वे सड़कों पर जुमा और अलविदा की नमाज न पढ़ें. प्रदेश में 31151 पहले से तय स्थानों पर अलविदा की नमाज अदा की जाएगी. इनमें से 2705 स्थानों को संवेदनशील (Sensitive) के रूप में चिन्हित किया गया है. इसके अलावा 7436 ईदगाह की पहचान की गई जहां ईद की नमाज होगी. सुरक्षा के मद्देनजर 46 कंपनी PAC व 7 कंपनी Central Armed Police Forces की तैनाती की गई है.
उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों से अब तक करीब 21 हजार लाउडस्पीकरों को उतारा जा चुका है. वहीं करीब 35,221 लाउडस्पीकरों की आवाज कम कर तय मानक के अनुसार कर दी गई है. ज्यादातर स्थानों पर धर्मगुरुओं ने स्वेच्छा से अवैध लाउडस्पीकर हटवाए. योगी सरकार का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में धर्मगुरुओं का पूरा सहयोग मिल रहा है. शांतिपूर्ण माहौल में अलविदा की नमाज संपन्न कराने के लिए सभी जरूरी प्रबंध किए गए हैं.
यह भी पढ़ें: PM Modi के घर के बाहर नमाज पढ़ना चाहती हैं NCP नेता, Amit Shah को लिखा पत्र
वहीं अजान और हनुमान चालीसा माइक पर पढ़ने को लेकर शुरू हुए नए विवाद में सीएम योगी ने कहा कि धार्मिक आजादी सबको है, लेकिन माइक की आवाज परिसर के बाहर नहीं जानी चाहिए.