सरयू एक्सप्रेस कांड का मुख्य आरोपी नसीम पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया. शुक्रवार सुबह यूपी STF और अयोध्या पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए ज्वाइंट ऑपरेशन चलाया. सावन मेले के दौरान सरयू एक्सप्रेस में नसीम ने महिला कांस्टेबल पर हमला किया था जिसमें महिला को गंभीर चोटें लगी थीं.
आनन-फानन में महिला कॉन्स्टेबल को लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. शुक्रवार सुबह हुए इस एनकाउंटर में SO समेत तीन पुलिसकर्मी भी घायल बताए जा रहे हैं. इस मामले पर यूपी प्रशासन ने सख्ती बरतने का आदेश दिया था.
मालूम हो कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कह चुके हैं कि प्रदेश में आपराधिक मामलों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.
Uttar Pradesh: लखनऊ के नगर निगम के खुले नाले में फंसा स्कूल के बच्चे का पैर, 40 मिनट बाद निकला