UP News: सावन के महीने में यूपी के मऊ जिले से होकर गुजरने वाली सरयू नदी में भारी भरकम 53 किलो चांदी का एक शिवलिंग मिला है. शिवलिंग मिलने की सूचना पर भक्तों का वहां जमावड़ा लग गया और लोगों ने पूजा अर्चना शुरू की. चांदी के शिवलिंग का मिलना लोग चमत्कार मान रहे हैं. शिवलिंग को मंदिर लाया गया और उसका रूद्राभिषेक किया गया.इसके बाद पुलिस ने शिवलिंग को अपने कब्जे में ले लिया.मऊ के एसपी अविनाश पांडे ने भी इसकी पुष्टि की
जानकारी के मुताबिक, दोहरीघाट कस्बा निवासी राममिलन निषाद सुबह सरयू नदी में नहा रहे थे. पूजा पात्र को धोने के दौरान उन्हें नदी में कुछ होने का आभास हुआ. उन्होने निकालने की कोशिश की. इस बीच मछली पकड़ रहे रामचंद्र निषाद को मदद के लिए बुलाया. दोनों को खुदाई में सवा फीट ऊंचा चांदी का शिवलिंग मिला. शिवभक्त इसे भोले शंकर का आशीर्वाद मान रहे हैं.
इन्हें भी पढ़े: Corona Cases in India: कोरोना के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता, लगातार तीसरे दिन 20 हजार से ज्यादा नए
Singapore Open 2022: पीवी सिंधु ने जीता खिताब, चीन की वांग झी यी को दी मात