UP news: उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में पुलिसवाले (police) की दबंगई ने एक सब्जी वाले (vegetable seller) की पूरी जिंदगी तबाह हो गई. आरोप है कि यहां रेलवे लाइन के किनारे सब्जी बेच रहे एक शख्स का तराजू पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. इसके बाद जब सब्जी वाला रेलवे ट्रैक पर तराजू लेने गया तो अचानक ट्रेन की चपेट में आने से उसके दोनों पैर कट गए. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि मौके पर मौजूद पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल लेकर जा रहे हैं. फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें: तमंचे के साथ बुर्का पहने युवक गिरफ्तार, बड़ी वारदात को दे सकता था अंजाम
चश्मदीदों के मुताबिक कल्याणपुर रेलवे क्रॉसिंग ( (Kalyanpur railway crossing) ) के पास फुटपाथ पर असलम नामक युवक सब्जी की दुकान लगाए हुए था. तभी कल्याणपुर थाने के दरोगा और कुछ सिपाही लाठी डंडे लेकर सब्जी दुकानदारों को भगाने लगे. इतना ही नहीं दरोगा ने दुकानदार का तराजू ट्रैक पर फेंक दिया. जब सब्जीवाला उठाने गया तो ट्रेन से उसके दोनों पैर कट गए.
वहीं इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस प्रशासन एक सिपाही को निलंबित कर दिया है, और पूरे मामले की जांच एसीपी कल्याणपुर को सौंप दी है.