उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बाइक पर सवार चार युवकों रोकना एक पुलिसकर्मी को भारी पड़ गया. सोशल मीडिया (Social Media) पर इस घटना का वीडियो जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है. उधर पुलिसकर्मी की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट, सरकारी काम में बाधा डालने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: थानेदार ने सरेआम कॉन्स्टेबल की चप्पल से की पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
दरअसल ये पूरा मामला पारा थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है. खबर के मुताबिक एक बाइक (Bike) पर चार युवक सवार होकर हल्ला करते जा रहे थे. तभी बंथरा थाने में तैनात दीवान श्रीकांत ने युवकों को रोका और उन्हें हल्ला करने से मना किया, लेकिन दीवान का ऐसा करना युवकों को रास नहीं आया. फिर क्या था, चारों युवक दीवान से ही उलझ गए और हाथापाई पर उतारू हो गए. इतना ही नहीं चारों युवक दीवान को पीटने लगे. वीडियो में भी देखा जा सकता है कि चारों कैसे दीवान श्रीकांत को दौड़ा-दौड़ाकर पीट रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Bihar News: बाइक पर प्रेमी के साथ प्रेमिका की सैर, पंचायत ने सुनाई 5 बार थूक चाटने की सजा
हालांकि एक शख्स ने बीच बचाव करते हुए दीवान को बचाने की कोशिश की. चारों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस ने चारों में से एक युवक की पहचान कर ली है और हिरासत में ले लिया है. साथ ही अन्य की तलाश जारी है.