UP News: ये है अमरोहा (Amroha) के एसडीएम (SDM) की गाड़ी..गाड़ी के नंबर प्लेट (Number plate) पर नंबर मिस है साथ ही गाड़ी का इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (Insurance and pollution certificate) भी 2020 में ही खत्म हो गया है. इसके चलते गाड़ी का 26,500 रुपये का चालान काटा गया है
Jodhpur news: थाने से युवती का अपहरण, देखती रह गयी पुलिस- देखिए वीडियो
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सदस्यों ने एसडीएम की गाड़ी की नंबर प्लेट को लेकर सवाल उठाए थे. इससे जिला प्रशासन की किरकिरी हो रही थी. फिर ARTO ने एसडीएम की गाड़ी का चालान काट दिया गया. अनिल जग्गा ने ट्वीट कर टैक्स चोरी का आरोप लगाया. उन्होने लिखा है कि जिलाधिकारी अमरोहा के कार्यालय को वाहनों की आपूर्ति करने वाली संस्था ने जहां निजी वाहनों की आपूर्ति कर टेक्स चोरी किया वहीं इनोवा गाड़ी पर मारुति बलैनो की नम्बर प्लेट लगा कर फर्जीवाड़ा भी किया इसकी गम्भीरता से जांच हो, तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, उन्होने कहा कि बहुत सारे विभागों में वाहन किराए पर लेकर संचालित किए जा रहे हैं और उनमें से ज्यादातर वाहन निजी वाहन के रूप में रजिस्टर्ड हैं, जबकि नियम के अनुसार व्यावसायिक वाहन में रजिस्टर्ड होने चाहिए और इंश्योरेंस-फिटनेस होना चाहिए, इन वाहनों पर हाई सिक्योरिटी प्लेट भी लगी हुई नहीं है.