उत्तर प्रदेश (UP) के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) में एक अधिकारी ने आतंकवादी (terrorist) ओसामा बिन लादेन (Osama bin Laden) को अपना गुरू बताते हुए उसकी फोटो अपने कार्यालय में लगाई है. इस फोटो के नीचे SDO रविंद्र प्रकाश गौतम ने लिखा है, विश्व का सर्वश्रेष्ठ अवर अभियंता. फोटो के वायरल होने के बाद इसकी जानकारी बड़े अधिकारियों तक पहुंची और जिसके बाद इस तस्वीर को हटा लिया गया है. इस बाबत एक कमेटी का गठन किया गया है और रिपोर्ट मिलने के बाद कार्रवाई होने का अनुमान है.
ये भी देखें । Tejashwi Yadav: RJD में अब तेजस्वी लेंगे हर फैसला, विधानमंडल दल की बैठक मिला अधिकार
हालांकि, इस तस्वीर की बात सामने आने के बाद कुछ अधिकारी पल्ला झाड़ते हुए भी नजर आए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक SDO रविंद्र प्रकाश गौतम ने कहा कि ये तस्वीर मैंने ही लगाई है क्योंकि लादेन हमारा गुरू है. अगर ये फोटो हट जाएगी तो जल्द ही दूसरी भी लग जाएगी.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए CLICK करें