कानपुर देहात (Kanpur dehat) के रूरा थाना क्षेत्र के मड़ौली गांव में बुलडोजर (bulldozer action) से झोपड़ी (hut)तोड़ने और मां बेटी के आत्मदाह (Mother and daughter) करने के मामले में यूपी सरकार हरकत में आ गयी है. इस मामले में लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है. बुलडोजर के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है साथ ही एसडीएम समेत 23 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. घटना की निंदा करते हुए यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि किसी भी दोषी को हम बख्शेंगे नहीं. प्रशासनिक अधिकारी हों या पुलिस के अधिकारी हों, कानपुर में झुग्गी झोपड़ी पर जाकर जिन लोगों ने ऐसा काम किया है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. जांच कमेटी की रिपोर्ट आज मिल जाएगी फिर एक्शन लिया जाएगा. वहीं परिजनों ने अंति संस्कार नहीं करने की बात कही है. इस बीच समाजवादी पार्टी ने कहा है कि उसका प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलेगा.
आपको बता दें कि घटना की जानकारी होने पर प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री भी मौके पर पहुंच गईं थीं और जिलाधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए थे.