शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) पिछले कुछ समय से भतीजे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर लगातार हमलावर रुख अपनाए हुए हैं. गुरुवार को यूपी विधानसभा (UP Assembly) में उन्होंने सपा प्रमुख पर निशाना साधा. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने कहा कि अगर विपक्ष वाले मेरा साथ ले लेते तो आज यह(सपा) सत्ता पक्ष की ओर बैठते और बीजेपी (BJP) वाले विपक्ष में. शिवपाल ने आगे कहा,"यह सही है कि मैंने प्रसपा बनाई और दो साल पहले 100 प्रत्याशियों का ऐलान भी कर दिया था. अगर इन 100 प्रत्याशियों को सपा ने टिकट दिया होता तो आज सत्ता में सपा होती."
ये भी पढ़ें: यासीन मलिक को सजा के बाद फेंके थे पत्थर, अब कान पकड़कर मांग रहे माफी !
शिवपाल ने की सीएम योगी की तारीफ
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) की शिवपाल ने एक बार फिर से तारीफ की. इस दौरान बीजेपी विधायक काफी देर तक मेज थपथपाते रहे. फ्री राशन का जिक्र करते हुए उन्होंने एक कहानी सुनाई और कहा कि आप राशन दीजिए, लेकिन इतना भी राशन मत दीजिए कि वह आलसी हो जाएं और काम-धाम करना छोड़ दें, बुजुर्गों की मदद कीजिए, लेकिन जवानों को आलसी मत बनाओ क्योंकि जब वह आलसी-निकम्मे बन जाएंगे तो इमारत कैसे बनेगा.
अखिलेश के खिलाफ गुट बना रहें हैं शिवपाल?
बता दें कि अखिलेश और शिवपाल के बीच हाल ही में खत्म हुए विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर से तल्खी बढ़ गई है. शिवपाल अक्सर सपा के विधायकों की बैठक से गैर हाजिर रहते हैं. मीडिया में इस बात की चर्चा भी है कि वो अखिलेश के खिलाफ आजम के साथ मिलकर एक गुट बना सकते हैं या फिर बीजेपी का दामन थाम सकते हैं.