Firing on police Team: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने पुलिसवालों पर ही गोलियां चला दी. हालांकि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश को गोली लगी है. आरोपी के कब्जे से मोटरसाइकिल व अवैध हथियार बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें: UP में हरदोई में सिपाही ने जूते से युवक को पीटा, हुआ सस्पेंड
दरअसल रविवार देर रात गश्त के दौरान एक सूचना के आधार पर एक अभियुक्त को रोका गया, रोकने पर उसने पुलिस पर ही गोली चला दी.
ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी बदमाश का नाम केशव कुमार है. उसने साल 2021 में एक बंदूक की लूट की थी, जिसमें ये फरार चल रहा था और इस पर 10 हजार रुपए का इनाम भी था. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.