दिल्ली (Delhi) से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में बुधवार को एक तीन मंजिला (Three Storey Building) घर भरभराकर गिर गया. गनीमत ये रही कि हादसे के वक्त परिवार का कोई सदस्य घर में मौजूद नहीं था. इस घटना के बाद आसपास के घरों में रहने वाले लोगों ने अपना-अपना मकान खाली कर दिया हैं. स्थानीय लोगों ने इस हादसे के लिए बिल्डर (Builder) और प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है.
इसे भी पढ़ें: UP News: होटल में लगी भीषण आग, दो कर्मचारियों की दम घुटने से मौत...दो घायल
दरअसल ये पूरा मामला गरिमा गार्डन का है, जहां शकील अहमद सैफी का तीन मंजिला मकान उनके सामने ही भरभराकर गिर गया. पीड़ित परिवार का कहना है कि घर गिरने के साथ ही उनका सबकुछ खत्म हो गया. उनकी मेहनत की कमाई पर पानी फिर गया है. परिवारवालों का कहना है कि 6 महीने बाद घर में बेटी की शादी है, जिसको लेकर एक-एक पाई जोड़कर सामान खरीदा था, जो मकान के मलबे में दबकर पूरी तरह से बर्बाद हो गया है. परिवार अब बिल्डर से घर गिरने से हुए नुकसान की भरपाई की मांग कर रहा है.
इसे भी पढ़ें: Delhi Pollution: दिल्लीवासियों की सांसों पर प्रदूषण का पहरा! कई इलाकों में रियल टाइम AQI 500 के पार
घटना के बाद आसपास के लोग काफी डरे हुए हैं. बताया जा रहा है कि उनके घरों की दीवारों में भी दरारें आ गई हैं. लोगों का आरोप है कि फ्लैट्स बनाने के लिए बिल्डर की ओर से खुदाई कराई जा रही थी. लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई और जब मकान गिर गया, तब जाकर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे.