आपने अक्सर वीवीआईपी (VVIP) लोगों की सुरक्षा में लगे सरकारी गनर को देखा होगा. लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यूपी के एटा में एक रेहड़ी पर कपड़े बेचने वाले की सुरक्षा में दो सरकारी गनर Ak-47 लेकर हर समय मौजूद रहते हैं. दरअसल, एटा (Ehta) जनपद के जैथरा कस्बे के गांधी नगर में रहने वाले अनुसूचित जाति के रामेश्वर दयाल ने अखिलेश यादव के बेहद करीबी और अलीगंज सीट से तीन बार के पूर्व विधायक सपा (Former SP MLA) नेता रामेश्वर सिंह यादव (Rameshwar Shingh Yadav) और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. जिसमें उसने जातिसूचक शब्द कहने और बंधक बनाकर जबरन उसकी जमीन का बैनामा करवा लेने का मुकदमा जैथरा थाना मे 3 जून को दर्ज करवाया था.
ये भी पढ़ें: Haryana में बेखौफ खनन माफिया: मेवात में अवैध खनन रोकने गए डीएसपी को डंपर से कुचला
अदालत ने एटा पुलिस को दिए आदेश
मामले में यह कहा गया है कि 2010 से 2014 के बीच उक्त लोगों द्वारा वादी और उसके भाई पर उनकी जमीन बेचने का दबाव बनाया गया था. दावा किया गया है कि रामेश्वर सिंह यादव ने अगस्त 2014 में वादी और उसके भाई को एक महीने तक बंधक बनाए रखा और मारपीट की. जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर मौत का भय दिखाकर जबरन इनकी जमीन का बैनामा करवा लिया था. जब न्यायालय ने इस मामले में सुनवाई की और वादी को भी सम्मन भेजकर बुलाया गया. जिसके बाद वादी रामेश्वर दयाल हाई कोर्ट में हाजिर हो गया. इसके मामले की गंभीरता को देखते हुए अदालत ने एटा पुलिस को इस मामले के वादी को सुरक्षा मुहैया करवाने के आदेश दिए हैं. तभी से उनके साथ दो गनर मौजूद रहते हैं.
ये भी पढ़ें: Shiv Sena MP: उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, 12 सांसदों ने की अलग गुट के रूप में मान्यता देने की मांग