Uttar Pradesh News: यूपी के बरेली (Bareilly) में पुलिसकर्मियों के रिश्वतखोरी का पर्दाफाश हुआ है. उगाही के पैसों का बांटने से जुड़े पुलिसकर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) होने के बाद पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई हुई है. एसएसपी ने पुलिस चौकी में तैनात सभी 17 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है. सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार तिवारी उगाही के पैसों को लेकर दूसरे पुलिसकर्मियों (Bareilly Police) से बातचीत करते दिख रहे है.
वीडियो में बातचीत हो रही है कि रिश्वत का पैसा कहां कहां जाता है. वीडियो में कई तरह की उगाही की बातें हो रही हैं. जब यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए तो पूरे मामले की जांच एसपी सिटी राहुल भाटी को दी गई. जांच रिपोर्ट आने के बाद एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने चौकी इंचार्ज, एक दरोगा और एक सिपाही को निलंबित कर दिया, वहीं 14 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया. सभी के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं.