उत्तर प्रदेश के सीतापुर (Sitapur) जिले के जहांगीराबाद (Jahangirabad) से एक बेहद ही हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक इंटर कॉलेज के छात्र ने शनिवार को अपने ही टीचर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. शिक्षक को तीन गोलियां लगीं हैं. उनकी हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है. सीतापुर के डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है. बताया जा रहा है कि एक दिन पहले छात्रों के दो गुटों के बीच विवाद के बाद शिक्षक ने आरोपी छात्र को डांट दिया था. इसी गुस्से में उसने शनिवार को इस वारदात को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें: Ankita Murder Case: अंकिता का शव एक नहर से बरामद , रिसॉर्ट मालिक समेत 3 गिरफ्तार
यह पूरी वारदात सदरपुर थाना क्षेत्र के आदर्श राम स्वरूप इंटर कॉलेज की है. शनिवार सुबह 8.30 बजे प्रिंसिपल राम स्वरूप वर्मा अपने रूम में बैठे हुए थे. तभी आरोपी छात्र गुरविंदर सिंह कौर कमरे में पहुंचा. पुलिस ने बताया, "गुरविंदर ने पहले प्रिंसिपल से नमस्ते किया. इसके बाद उसने तुरंत तमंचा निकाला लिया. यह देखकर प्रिंसिपल ने भागने की कोशिश की. तभी छात्र ने उन पर फायरिंग कर दी. प्रिंसिपल के कमर में पीछे की ओर तीन गोली लगी है. उनकी हालत गंभीर है"
ये भी पढ़ें: Bhadohi: टोल प्लाजा पर BJP सांसद के समर्थकों की दबंगई, कर्मचारियों से की मारपीट, CCTV फुटेज आया सामने