उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के परिवार पर योगी सरकार (Yogi Government) का शिकंजा कसता जा रहा है. यूपी पुलिस (UP Police) मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ सीट से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की तलाश में 9 राज्यों में दबिश दे रही है. अब्बास की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 8 टीमें बनाई गई है. जो अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: 'AAP तोड़कर BJP में आ जाओ, सारे केस बंद करवा देंगे', सिसोदिया का दावा- BJP का मैसेज आया
जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक यूपी के अलावा दिल्ली, राजस्थान, हैदराबाद, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, पंजाब, छत्तीसगढ़ और गोवा में पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही है. लखनऊ पुलिस के मुताबिक पिछले कुछ समय में अब्बास की लोकेशन दिल्ली, उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और हैदराबाद में मिली थी. जिसके बाद अब्बास की तलाश में पांच और टीमें बनाकर इन राज्यों में भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें: Viral Video: मिजोरम के CM की बेटी ने ऑन ड्यूटी डॉक्टर से की बदसलूकी, पिता को मांगनी पड़ी माफी
बता दें कि अब्बास अंसारी के खिलाफ धोखाधड़ी से हथियार का लाइसेंस ट्रांसफर (License Transfer) कराने का केस दर्ज है. इसको लेकर उसके खिलाफ लखनऊ की कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट (Arrest Warrant) जारी हुआ है. इसी मामले में अब्बास अंसारी फरार चल रहा है. केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने लखनऊ के अलावा दिल्ली, गाजीपुर और मऊ के 21 ठिकानों पर कई छापेमारी की थी. लेकिन हर बार पुलिस के हाथ खाली रहे.