दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में ड्यूटी पर जाते समय महिला पुलिसकर्मी पर बदमाश ने हमला कर दिया और मोबाइल लेकर फरार हो गया. इस दौरान महिलाकर्मी पुलिस (female police) की वर्दी में थी. घटना के बाद उन्होंने अपनी आपबीती थाने में आकर बताई, लेकिन थाना प्रभारी (Station Incharge) ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसकी जानकारी जब गौतमबुद्धनगर (Gautam Buddha Nagar) की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Laxmi Singh) को हुई तो उन्होंने रबूपुरा थाने के SHO को फोन पर ही सस्पेंड कर दिया और मामले में FIR दर्ज करने के भी निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें : Death threat: NCP कार्यकर्ता संग पत्नी हुई फरार इसलिए दी शरद पवार को जान से मारने की धमकी...
जानकारी के मुताबिक, 13 दिसंबर की रात अपनी ड्यूटी करने के लिए महिला पुलिसकर्मी अलका चौधरी बस से दादरी से रबूपुरा पहुंची.बस से नीचे उतरकर थाने जाने के लिए वाहन का इंतजार करने लगी.तभी महिला पुलिसकर्मी को अकेला पाकर बदमाश ने हमलाकर फोन लेकर फरार हो गया. एसएचओ को सस्पेंड करते हुए वीडियो भी सामने आया है.