हरियाणा (Haryana) के गुरुग्राम (Gurugram) से हाल ही में गिरफ्तार फर्जी जोया खान नाम की महिला के काले कारनामे जानकर हैरान रह जाएंगे. ये महिला न सिर्फ IFS और IPS बनकर रौब झाड़ती थी, बल्कि पुलिस अधिकारियों को धोखा देकर VIP सुविधा भी लेती थी. जांच के लिए पुलिस जब उसे गुरुग्राम से यूपी के मेरठ लेकर पहुंची और उसके घर से जो बरामदगी हुई, उसे देख हर कोई चौंक गया. जोया के घर से IFS और IPS की वर्दी और बैज के अलावा आईकार्ड, लाल बत्ती, नीली बत्ती के साथ-साथ कई दस्तावेज बरामद की गई. इतना ही नहीं ऐसा कर उसने करोड़ों की संपत्ति भी बना ली.
इसे भी पढ़ें: Honor Killing in UP: अश्लील फोटो भेज बनाया शादी का दबाव तो उतारा मौत के घाट...इस मामले से मचा हड़कंप
जांच में पता चला है कि इस महिला के दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ समेत कई जगहों पर फ्लैट और बंगले हैं. खबर है कि ये महिला मेरठ में मोदी की रैली के दौरान अफसर बनकर घुसने की भी कोशिश कर चुकी थी. ये हमेशा लक्जरी गाड़ियों में सफर करती थी. 2019 में सरकारी गनर और एस्कॉर्ट भी उसके साथ चलते थे. साल 2019 गिरफ्तार किया गया था, लेकिन बावजूद इसकी हरकतें बद नहीं हुई. पुलिस के मुताबिक जोया खान ने ग्रैजुएशन के बाद साल 2007 में पीसीएस की परीक्षा दी थी, लेकिन सफलता नहीं मिली.