उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बलिया (Ballia) में चुनावी रंजिश (electoral rivalry) से जुड़ा एक मामला सामने आया है. यहां महिला ग्राम प्रधान (female village head) की बेरहमी से पिटाई (beating mercilessly) की गयी है, जिसका वीडियो (video) अब सोशल मीडिया (social media) पर वायरल (viral) हो रहा है. इस मामले में महिला ग्राम प्रधान कलावती देवी की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. जिसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
ये भी पढ़ें : Rajasthan News: जयपुर में दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर पर हमला, बेरहमी से पीट-पीटकर किया घायल
जानकारी के मुताबिक, यह वायरल वीडियो फेफना थाना क्षेत्र के आराजी माफी सागरपाली गांव का है. वीडियो में चार-पांच महिलाएं ग्राम प्रधान कलावती देवी को पीटती दिखाई दे रही हैं. वहीं कुछ लोग इसका वीडियो बनाते हैं और विरोध भी करते हैं, लेकिन महिलाएं ग्राम प्रधान को लगातार पीटती नजर आई है. कलावती देवी के मुताबिक ये पूरा मामला चुनावी रंजिश से जुड़ा हुआ है.
ये भी पढ़ें : Viral Video: जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय… चलती ट्रेन के नीचे लेटा यात्री, लोग बोले- उठ मत जाना...
दरअसल, पिछले चुनाव में कुछ लोगों ने कलावती देवी की मदद की थी. अब वो लोग चाहते हैं कि कलावती देवी उन्हीं के अनुसार काम करें. लेकिन विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई. हालांकि इससे पहले भी उनके साथ इस तरह की घटना हो चुकी है. ग्राम प्रधान की तहरीर पर चार लोगों के साथ केस दर्ज किया गया, जिनमें से तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं चौथे की तलाश जारी है.